UP: संभल में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा, 2 गिरफ्तार, एक करोड़ की सामग्री बरामद

संभल: संभल कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया और नकली आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवा और दवा बनाने की सामग्री बरामद की. पुलिस के अनुसार बरामद दवा व सामग्री का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये आंका गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने शुक्रवार को बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र के शहजादी सराय में काफी समय से अवैध रूप से दवा बनाने की सूचना मिल रही थी. उन्‍होंने बताया कि सूचना के आधार पर खाद्य औषधि विभाग की टीम के साथ मैक्सन फार्मा पर छापेमारी की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से नकली आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवा, 86 बोरे नकली अपमिश्रित सामग्री और दवा बनाने की मशीन बरामद की गई.

एएसपी ने बताया कि बरामद सामग्री की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में दो आरोपियों तेज प्रकाश और शुभम को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. सोर्स- भाषा