जयपुर: किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार बुधवार को विधानसभा में अलग से कृषि बजट (Farm Budget) पेश करने जा रही है. ये पहली बार है जब राज्य में अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने पिछले साल के बजट भाषण में अलग से कृषि बजट पेश करने की घोषणा की थी. माना जा रहा है कि यह बजट किसानों के लिए बहुत खास होगा क्योंकि इस बार कृषि बजट (Agriculture budget) अलग से पेश किया जा रहा है.
किसान वर्ग की पहली बार आ रहे अलग कृषि बजट से बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार आ रहे कृषि बजट का दायरा बड़ा होगा और इसमें किसानों से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं शामिल होंगी. गहलोत सरकार का किसानों पर हमेशा खास फोकस रहा है. सरकार बनने के साथ ही प्रदेश के किसानों को कर्ज माफी की बड़ी सौगात मिली थी. उसके बाद भी राज्य सरकार ने किसानों को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है.
किसानों को इस बार के बजट से हैं ये खास उम्मीदें:
- कमर्शियल बैंकों से लोन लेने वाले किसानों को राहत की उम्मीद
- सेटलमेंट स्कीम के तहत किसानों की ऋण माफी कर सकती सरकार
- बजट में ब्याज मुक्त फसली ऋण का आवंटन बढ़ने की संभावना
- कृषि बिजली कनेक्शन पर 1000 रुपए सब्सिडी जारी रहने की उम्मीद
- किसानों ने एमएसपी की गारंटी दिए जाने की मांग की
- प्रत्येक ग्राम स्तर पर उपज भंडारण के लिए गोदाम बनाए जाने की मांग
- किसानों को उम्मीद, खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता देगी सरकार
- कृषि प्रसंस्करण यूनिट शुरू करने और संचालन को लेकर सरकारी अनुदान संभव
- जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर सकती लुभावनी घोषणा
- सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र को बढ़ावा देना, जल संरक्षण को बढ़ावा देने के होंगे उपाय
- पशुपालकों के लिए भैंस या अन्य दुधारू पशु खरीद के लिए ऋण देने की पेशकश
- किसानों ने कहा, सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले, सरकार ठोस योजना बनाए
- सब्सिडी युक्त डीजल मिले किसानों को, जो बाजार से सस्ता मिले
- पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना का कार्य तेजी से पूरा किया जाए
- युवाओं को रोजगार देने के लिए कृषि आधारित उद्योग बढ़ें
- एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग यूनिट्स, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स बढ़ाई जाएं
- किसानों को पर्याप्त बीज किट, पेस्टिसाइड्स की उपलब्धता कराई जाए
- सूक्ष्म सिंचाई योजना, फार्म पॉण्ड, संरक्षित खेती तकनीकों को बढ़ावा मिले