जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला में प्रजनन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर चर्चा हुई. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भाग लिया. बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून आना आवश्यक है. दिलावर ने कहा कि कहीं तो चार-चार बीवियों से 25-25 बच्चे हो जाते हैं. ऐसे में सरकारे रोजगार दे तो कहां से देगी.
वहीं कांग्रेस के वाजिब अली ने कहा कि कानून की कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी के रामलाल शर्मा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाना चाहिए. कांग्रेस के इंद्राज गुर्जर ने कहा कि कानून की कोई जरूरत नहीं है. BJP-Congress नेताओं से जनसंख्या नियंत्रण जैसे विषयों पर First India ने खास बातचीत की. जानिए किस ने क्या-क्या कहा...