जयपुर: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में सीएम अशोक गहलोत बजट पेश कर रहे हैं. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कार्यकाल का यह तीसरा बजट है. इस बार बजट में सीएम गहलोत का मुख्य फोकस स्वास्थ्य और किसानों की पर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है.
- मुख्यमंत्री युवा संबल रोजगार योजना को बेहतर बनाते हुए युवाओं को विभागों में इंटर्नशिप कराई जाएगी.
- प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए घोषणा रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
- 50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की जाएगी
- बच्चों के शारीरिक विकास के लिए गत वर्षों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ आधारभूत सुविधाओं को विकसित किया है.
- सीएम गहलोत ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना की घोषणा की.
- खेलों का वर्तमान विकसित करने के लिए घोषणा
- क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल के ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर और राज्य स्तर पर टूर्नामेंट कराए जाएंगे
- बरकतुल्लाह स्टेडियम के लिए 20 करोड़ की घोषणा
- प्रदेश में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेबोरेट्री व अन्य केंद्रों की स्थापना के लिए राजीवी गांधी सेंटर के लिए 200 करोड़ की घोषणा. साइंस एंड स्पेस क्लब खोले जाएंगे.
- भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा. इंक्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे.
- सभी संभागों में विशेष योग्यजन आवासीय स्कूल खुलेंगे. जोधपुर व जयपुर में इसी तरह के दो नए महाविद्यालय खोले जाएंगे.
- जोधपुर में 400 करोड़ रुपए में थिंक टैंक सेंटर खोले जाएंगे.
- पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों को राजीव गांधी युवा वालिंटियर बनाए जाएंगे. कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट कराए जाएंगे. वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा.