जयपुर: बजट भाषण पढने से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शायराना अंदाज नजर आया. सीएम गहलोत ने कहा कि ना पूछो मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारूँगा हौंसला उम्रभर, यह मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है. आपको बता दें कि आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश कर रहे है. मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे. पिछली बार शेष रहे जिलों को तोहफा. SMS अस्पताल में 5 नए विभाग खुलेंगे. महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल का विस्तारीकरण होगा.
न पूछो मेरी मंजिल कहाँ है,
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 23, 2022
अभी तो सफर का इरादा किया है।
ना हारूंगा हौसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।#RajasthanBudget2022 pic.twitter.com/wWYFFy7opd
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सभी आउटडोर और इनडोर सभी सुविधा के लिए पूरी तरह निशुल्क. सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह फ्री. सरकारी अस्पतालों में OPD और IPD में बिल्कुल निशुल्क चिकित्सा सुविधा. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी. 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा. कई जिलों के जिला अस्पतालों को बिस्तरों की बढ़ोतरी का तोहफा दिया.
मुख्यमंत्री गहलोत के बजट भाषण में पहली घोषणा की है. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की है. प्रति वर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा. इस पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होगा. मनरेगा में 100 दिन की बजाय 125 दिन CM ने किये. कोरोना काल में शिक्षा में नुकसान की भरपाई के लिए. 3 महीने का ब्रिज कोर्स विद्यार्थियों के लिए होगा.