उदयपुर: प्रदेश की गहलोत सरकार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है. आदिवासी बाहुल्य उदयपुर अंचल के बाशिंदे प्रदेश सरकार के बजट से उम्मीदें बांधे हुए हैं. प्रदेश सरकार के इस बजट से उदयपुर की जनता क्या उम्मीद लगाए हुए हैं इसी को लेकर उदयपुर के प्रबुद्ध लोगों और आमजन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
1. कई दशकों से लंबित आयड नदी सौंदर्य करण के कार्य में तेजी आये.
2. शहर की झीलों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली देवास योजना के तीसरे और चौथे चरण के कार्यों को लेकर बजट आवंटन हो.
3. झील विकास प्राधिकरण का मुख्यालय उदयपुर में हो.
4. उदयपुर में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं में विस्तार किया जाए.
5. शहर में नाइट टूरिज्म विकसित करने के लिए कार्य हो.
6. उदयपुर अंचल के धार्मिक पर्यटन स्थलों को धार्मिक सर्किट बनाकर विकसित किया जाए.
7. आदिवासी संभाग में छोटी ज्योत के किसान है ऐसे में उन्हें खेती की नवीनतम तकनीकों इस्तेमाल की जानकारी मिले.
8. उदयपुर के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाए.
9. उदयपुर में जल संरक्षण के साथ ही जल वितरण की बेहतरीन व्यवस्था कायम हो.
10. महिला सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध हो.
11. उदयपुर में राजकीय क्षेत्र का बॉयज कॉलेज खोला जाए.
12. कोरोना संकट में ध्वस्त हुए पर्यटन सेक्टर में मजबूती के लिए इस क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों को राहत प्रदान की जाए.
13. होटल इंडस्ट्री को मजबूती मिले, इसके लिए सरकार बजट में प्रावधान लागू करें.
...फर्स्ट इंडिया न्यूज के लिए उदयपुर से रवि शर्मा की रिपोर्ट