जयपुर: गहलोत मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद अब विभागों का बंटवारा हो गया है. गोविंद सिंह डोटासरा के पास रहा शिक्षा विभाग बीडी कल्ला को दिया है. कल्ला के पास अब प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा...कला, साहित्य, कल्चर और पुरातत्व विभाग है. इससे पहले वह जलदाय और ऊर्जा मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. शिक्षा विभाग कि जिम्मेदारी मिलने के बाद बीडी कल्ला ने रिक्त पदों को लेकर कहां कि लिस्ट के अनुसार जल्द नियुक्तियां कर दी जाएगी.