जयपुर: मंत्रिमंडल पुनर्गठन में नया (Cabinet Reorganization) अपडेट सामने आया है. जिसमें गहलोत कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होगा. आज 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे. इससे पहले सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए गए है,जिसमें रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी समेत सभी मंत्री शामिल है, अब नए मंत्री भी तय किए जा चुके है, कुल 15 मंत्री आज शाम 4 शपथ ग्रहण करेंगे.
इन नए चेहरों को किया गया शामिल:
11 कैबिनेट मंत्रियों में नए चेहरें के तौर पर हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत को शामिल किया गया है तो वहीं जाहिदा खान,बृजेंद्र ओला,राजेंद्र गुढा,मुरारी मीणा राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
शाम 4 बजे शपथ ग्रहण करेंगे नए मंत्री:
आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, दोपहर 2 बजे सभी मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाया है, वहां से सभी राजभवन जाएंगे. शनिवार शाम को सीएम निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें सभी सभी मंत्रियों से इस्तीफे लिए गए और जिन मंत्रियों को हटाया है, केवल 3 के इस्तीफे स्वीकार किए गए हैं. उसके बाद सभी मंत्री बनने वाले विधायकों को शनिवार शाम को ही सुचना दे गई थी.