जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान में 13 जिलाध्यक्षों एवं प्रवक्ताओं को नियुक्ति बुधवार को की. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल इन नियुक्तियों की सूची जारी की. इसके तहत सीताराम अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष और आरसी चौधरी और स्वर्णिम चतुर्वेदी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
राजस्थान कांग्रेस ने की 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा#Jaipur #Congress @INCRajasthan @INCIndia @GovindDotasra @ashokgehlot51 @ajaymaken pic.twitter.com/KnapV8tgft
— First India News (@1stIndiaNews) December 1, 2021
सूची के अनुसार, नवनियुक्त 13 कांग्रेस जिलाध्यक्षों में योगेश मिश्रा को अलवर व यशपाल गहलोत को बीकानेर शहर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी ने जोधपुर शहर में तीन जिलाध्यक्ष ग्रामीण शहर उत्तर व शहर दक्षिण बनाए हैं.उल्लेखनीय है कि संगठन में ये नियुक्तियां लंबे समय से लंबित थीं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, उम्मीद है आप सभी पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस ने की 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा:
-योगेश मिश्रा अलवर
-रामचरण मीणा बारां
-फतेह खान बाड़मेर
-यशपाल गहलोत बीकानेर
-रामजीलाल दौसा
-उम्मेद सिंह तंवर जैसलमेर
-वीरेंद्र सिंह गुर्जर झालावाड़
-हीराराम मेघवाल जोधपुर ग्रामीण
-सलीम खान जोधपुर शहर उत्तर
-नरेश जोशी जोधपुर शहर दक्षिण
-जाकिर हुसैन गैसावत नागौर
-हरि सिंह राठौड़ राजसमंद
-सुनीता गिठाला सीकर