जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 154 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. भरतपुर में दो,अजमेर और जयपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई. सर्वाधिक 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज धौलपुर में मिले. प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढकर 341 पहुंच गया है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हजार 691 पहुंच गई है.
11 हजार 395 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए:
राजस्थान में कुल 11 हजार 395 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है. वहीं कुल 11 हजार 158 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है. अगर बात करें एक्टिव मरीजों की. तो प्रदेश में कुल 2 हजार 955 मरीज अस्पताल में उपचाररत है. वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 4 हजार 196 है.
सर्वाधिक 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले धौलपुर में:
प्रदेश के धौलपुर जिले में सर्वाधिक 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है. अलवर 12 ,भीलवाड़ा 5 ,चूरू 1 ,डूंगरपुर 5 ,जयपुर 31 , झालावाड़ 2, झुंझुनूं 22 ,नागौर 2 ,राजसमंद 3, सीकर 9, उदयपुर 2 और दूसरे राज्य का 1 मरीज पॉजिटिव मिला है.
साल का पहला सूर्यग्रहण शुरू, भारत के कई शहरों में चमकती हुई अंगूठी की तरह नजर आएगा सूर्य