जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार दोपहर 2 बजे तक राजस्थान में 3 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 131 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है. डूंगरपुर में अकेले 33 नए केस सामने आये है. अजमेर में दो, अलवर में चार, बाड़मेर में दो,भीलवाड़ा में दो, बीकानेर में 6,जयपुर में 10,जैसलमेर में दो, जालोर में 22,झालावाड़ में एक,झुंझुनूं में दो,जोधपुर में तीन, कोटा में दो,नागौर में आठ,राजसमंद में सात, सीकर में चार, सिरोही में सात,उदयपुर में 13 नए केस सामने आये है. दूसरे राज्य का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है. राजस्थान में अब तक 150 लोगों मौत हो चुकी है. वहीं कुल कोरोना मरीजों का ग्राफ 6146 पहुंच गया है.
राजस्थान में अब तक 150 लोगों की मौत:
वहीं पिछले 12 घंटे में प्रदेश में तीन लोगों ने कोरोना की चपेट में आने से दम भी तोड़ दिया है. इसमे भरतपुर, जयपुर और सीकर के एक-एक मरीज की मौत हुई. ऐसे में राजस्थान में अब तक 150 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राहत की खबर यह भी है कि 3421 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इनमे से 3031 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. ऐसे में राजस्थान में फिलहाल 2527 कोरोना के एक्टिव केस है. इनमें से 1031 मरीज प्रवासी है.
प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में कोरोना वायरस की दस्तक:
राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. अब तक वंचित श्रीगंगानगर में भी बुधवार को एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है. अब तक सबसे ज्यादा जयपुर में 1665, जोधपुर में 1128, उदयपुर में 420, कोटा में 337, अजमेर में 266,डूंगरपुर में 233, पाली में 217, नागौर में 213, चित्तौड़गढ़ में 167, टोंक में 156, भरतपुर में 129, जालोर में 108, बांसवाड़ा में 75, झुंझुनूं में 69, झालावाड़ में 51,जैसलमेर में 59, बीकानेर में 65,राजसमंद में 61, चूरू में 52, अलवर में 36, दौसा में 39, सीकर में 64, सिरोही में 70, धौलपुर में 28, बाड़मेर में 50,सवाईमाधोपुर में 17,हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7, बारां में 5 समेत दूसरे राज्यों के 8, इटली के दो, ईरान से आए 61 भारतीय समेत BSF के 50 जवान, बाहर से आए 990 प्रवासी समेत प्रदेश में 6015 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है.
प्रदेश में बुधवार को 170 नए रोगी सामने आए:
इससे पहले प्रदेश में बुधवार को 170 नए रोगी सामने आए थे. बुधवार को 4 मौतें भी हुईं. इनमें से तीन ने जयपुर में दम तोड़ा, जबकि एक मौत बाहरी राज्य के व्यक्ति की हुई. अब तक कुल 150 मौतें हो चुकी हैं. जयपुर में सबसे ज्यादा 25 नए रोगी मिले.
मस्ती भरे अंदाज में हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कर रही है डांस, इंस्टा पर शेयर किया वीडियो