जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 144 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. इसमें एक बार फिर राजधानी जयपुर में कोरोना का बड़ा धमाका सामने आया है. सुबह की रिपोर्ट में जयपुर में 61 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
COVID-19: देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट! पिछले 24 घंटों में आए 9987 नए मामले
पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 11020 पहुंच गया:
इसके अलावा अलवर में 11, बाड़मेर में चार, भरतपुर में 30, बीकानेर में एक, चूरू में सात, दौसा में तीन, डूंगरपुर में एक, गंगानगर में एक, जालोर में दो, झालावाड़ में दो, जोधपुर में आठ, कोटा में 6, सवाई माधोपुर में एक, सीकर में पांच और अन्य राज्य का एक मरीज पॉज़िटिव चिन्हित किया गया है. ऐसे में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 11020 पहुंच गया है. वहीं पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 5 मरीजों ने कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. ऐसे में मृतकों की संख्या भी अब बढ़कर 251 हो गई है. हालांकि इनमें से 8182 मरीज पॉज़िटिव से नेगेटिव हो गए हैं.
एक ही मकान में रहने वाले 26 लोग कोरोना संक्रमित:
वहीं राजधानी जयपुर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सुभाष चौक इलाके के चाणक्य मार्ग में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. जहां एक ही मकान में रहने वाले 26 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सूचना मिलते ही CMHO-1 नरोत्तम शर्मा की टीमें मौके पर पहुंची है. उसके बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही आसपास के इलाके के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा बनीपार्क बिहारी मार्ग के एक ही घर में 5 सदस्य पॉजिटिव सामने आए हैं.
राजस्थान के 16.36 लाख किसानों को सहकारी फसली ऋण का वितरण, 2.34 लाख नए किसानों को भी जोड़ा
सोमवार को सामने आए 277 नए मरीज:
इससे पहले सोमवार को कोरोना के चलते 6 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं 277 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. भरतपुर-1, जयपुर-3,जोधपुर-2 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश के अलवर जिले में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में सर्वाधिक 67 केस सामने आये है. अजमेर 3, अलवर 67, बांसवाड़ा 3, बारां 1, भरतपुर 60, भीलवाड़ा 6,बीकानेर-2,बूंदी 2, चित्तौडगढ़ 3, डूंगरपुर 6, श्रीगंगानगर 1,जयपुर 34,जालोर 1,झालावाड़ 2,झुंझुनूं 2, जोधपुर 36,कोटा 12,पाली 11,सवाईमाधोपुर 4,सीकर 7, सिरोही 10,अन्य राज्यों के 4 पॉजिटिव केस सामने आये है.