जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार दोपहर 2 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर और पाली में एक साथ कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है. डूंगरपुर में 70 और पाली में 69 पॉजिटिव केस सामने आये है. नागौर में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई. दोपहर 2 बजे तक की रिपोर्ट में अजमेर 1,अलवर 1,बाड़मेर 17, बीकानेर 3,चूरू-दौसा-धौलपुर में 1-1,जयपुर में 17, झालावाड़ 1,झुंझुनूं 2,जोधपुर में 11,कोटा में 5,नागौर 16, प्रतापगढ़ 2,सीकर 2,सिरोही में 12,टोंक 5 और उदयपुर में 13 पॉजिटिव केस सामने आये है. राजस्थान में अब तक 139 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5757 पहुंच गई है.
इन पॉजिटिव मरीजों में प्रवासी राजस्थानियों की संख्या 818 है.
राजस्थान में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, झुंझुनूं रहा केंद्र
सुबह 9 बजे तक 122 पॉजिटिव केस आये थे सामने:
सुबह 9 बजे तक की रिपोर्ट में प्रदेश में कुल 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सर्वाधिक 48 मामले डूंगरपुर में सामने आए हैं. इसके अलावा अजमेर में एक, अलवर में एक, चूरू में एक, दौसा में एक, धौलपुर में एक, जयपुर में दो, झालावाड़ में एक, झुंझुनूं में दो केस, कोटा में पांच, नागौर में 16, पाली में 29, प्रतापगढ़ में दो केस, सिरोही में एक, टोंक में एक और उदयपुर में 10 नए रोगी सामने आए हैं. ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 5629 पहुंच गया है. वहीं नागौर में एक व्यक्ति की मौत होने पर मृतकों की संख्या भी बढ़कर 139 पहुंच गई है.
सोमवार को सामने आई खौफनाक तस्वीर:
इससे पहले सोमवार को राजस्थान में कोरोना की अब तक की सबसे खौफनाक तस्वीर सामने आई है. पिछले 24 घंटे में 7 मौत मरीजों की मौत हो गई. जबकि पॉजिटिव मरीजों का तिहरा शतक लग गया है. राजस्थान में सोमवार को रिकॉर्ड 305 नए मरीज सामने आये है. कुल मरीजों की संख्या 5507 पहुंच गई है.
न बैंड, न बारात सादगी के साथ हुआ विवाह सम्पन्न, वर और वधु पक्ष ने दिया समाज को सकारात्मक संदेश