जयपुर: 1 सितंबर को दिल्ली में वसुंधरा राजे से हुई ढाई घंटे की चर्चा के बाद अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश ने चौंकानेवाली भविष्यवाणी की है. 8 दिसंबर 2021 से 7 दिसंबर 2022 की अवधि में शीर्ष नेतृत्व द्वारा वसुंधरा राजे को भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है.
अलबत्ता ज्योतिषी और भविष्यवाणियों की एक अलग दुनिया है कुछ भविष्यवाणियां सही और कुछ गलत होती है. लेकिन अंक ज्योतिषी कुमार गणेश का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उनकी 10 में से 7 भविष्यवाणियां सही निकलती रही है.
कांग्रेस को राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने की दी थी अग्रिम बधाई:
पिछले चुनाव में गहलोत सरकार की शपथ से 33 दिन पहले 14 नवंबर 2018 को डॉ.कुमार गणेश ने कांग्रेस को राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने की अग्रिम बधाई दी थी. इसके साथ ही उन्होंने गहलोत के सीएम बनने और उनकी सरकार के 5 साल पूरे करने की भी भविष्यवाणी की थी.