जयपुर: RPSC की RAS मुख्य परीक्षा अब 20-21 मार्च को आयोजित की जाएगी. RPSC ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम रद्द करने पर स्थगन आदेश देने के बाद बुधवार देर रात यह निर्णय किया है.
इससे पहले बुधवार को ही आयोग ने फुल कमीशन की बैठक में 25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थिगित कर दिया था. बुधवार को ही आरपीएससी ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की थी. इससे पहले मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री 2021 एग्जाम का परिणाम रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट ने 5 विवादित प्रश्नों पर दोबारा से कमेटी बनाने के आदेश दिए थे.
रीट 23-24 जुलाई को होगी:
वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण में रीट परीक्षा जुलाई 2022 में कराये जाने की घोषणा की है. उसी क्रम में रीट परीक्षा जो कि केवल पात्रता परीक्षा होगी, 23-24 जुलाई, 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जायेगी. अध्यापक लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जावेगा:
डॉ कल्ला ने बताया कि अध्यापक लेवल-1 के 15,000 तथा लेवल-2 के 31,500 अर्थात् कुल 46,500 नये पदों के लिए उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी. लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जावेगा. रीट परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की पुनः प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी. उक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.