जयपुर: राजधानी जयपुर में रविवार को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली (Mehangai Hatao Maharally) में शामिल होने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के जयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता संदीप चौधरी, आरसी चौधरी व अन्य ने उनका स्वागत किया.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एआईसीसी के सचिव धीरज गुर्जर भी इसी फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे. सुरजेवाला ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है और केन्द्र की मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. सरकार को जगाने के लिए जयपुर से महारैली के जरिए शंखनाद किया जाएगा.