जयपुर: राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं. सचिन पायलट पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत होगा. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने पायलट के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. सियासी संकट कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. पहले से प्रस्तावित दौरे पर ओम माथुर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
बीजेपी राज्य में संभावनाएं तलाश कर रही:
वहीं राजस्थान बीजेपी की बैठक की भी खबरें आ रही हैं. गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया इस बैठक में शामिल हैं. माना जा सकता है कि राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी राज्य में संभावनाएं तलाश कर रही है.
कांग्रेस ने बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया:
माथुर का बयान ऐसे समय में सामने आया जब कांग्रेस ने बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया. मंत्री शांति धारीवाल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव रखा जिसका सभी विधायकों ने दोनों हाथ खड़े करके समर्थन किया. वहीं बैठक में 109 विधायकों का दावा किया जा रहा है.
विधायकों ने अशोक गहलोत को ही अपना नेता करार दिया:
इससे पहले गहलोत समर्थक विधायकों ने बागियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है. कांग्रेस पार्टी पायलट के आने की उम्मीद लगाई बैठी थी लेकिन सचिन पायलट की ओर से बिल्कुल मना कर दिया गया. बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को ही अपना नेता करार दिया है. सभी विधायक अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में सचिन पायलट गुट को ये बड़ा झटका माना जा रहा है.
कांग्रेस ने पायलट पर कार्रवाई करने का मन बना लिया:
वहीं कांग्रेस अब विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुए विधायकों को नोटिस भेजने की तैयारी में है. पार्टी की ओर से बार-बार विधायकों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई भी शामिल नहीं हुआ. वहीं सूत्रों की माने तो अब कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट से और कोई बात नहीं करने का मन बना लिया है. उनका मानना है कि पायलट को मनाने की जितनी कोशिश हो सकती थी वो की जा चुकी हैं. ऐसे में अब माना जा सरहा है कि कांग्रेस ने पायलट पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है और उनके समर्थक विधायकों पर भी सख्त फैसला लिया जा सकता है.
VIDEO: सचिन पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा का बयान, कहा- फ्लोर टेस्ट में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा
रणदीप सुरजेवाला व अविनाश पांडे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे:
कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे,अजय माकन और विवेक बंसल से अमह चर्चा की. चर्चा में आगे की रणनीति पर बात हुई. इसके साथ ही विधायक दल की बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला व अविनाश पांडे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.