जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले तीन दिनों से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. उसके कारण से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा रह सकता है.
इन जिलों में रहेगा असर:
मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 मार्च को कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मेघ-गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
विक्षोभ का असर 13 मार्च तक बने रहने की संभावना:
इस विक्षोभ का असर 13 मार्च तक बने रहने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है. 13 मार्च के बाद प्रदेश में फिर से मौसम शुष्क बना रहने की संभावना के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.