जयपुर: जनवरी की शुरुआत से ही सर्दी का सितम पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार जारी है. प्रदेश में भी मौसम ने अपने तीखे तेवर अपनाए हुए हैं. इसी के चलते आज भी कई इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ती रहेगी.
बात करे प्रदेश के सबसे ऊंचे शहर माउंट आबू की तो यहां पिछले कई दिनों से तापमान माइनस में है. आज भी माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
अगले 2 दिनों के दौरान घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी:
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत हरियाणा और राजस्थान तक ठंड का हाल बेहाल होते दिख रहा है. आईएमडी ने पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहेगा.