नई दिल्ली: राजस्थान मंत्रिमंडल फेरबदल की सारी जिज्ञासाओं का अंत हुआ ! सचिन पायलट कैंप की संभावित हिस्सेदारी को लेकर भी फैसला हुआ. पायलट के AICC में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने और पायलट कैंप के 3-4 लोगों को मंत्रिमंडल में लेने का फैसला हुआ.
दिल्ली से अदिति नागर की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) October 23, 2021
मंत्रिमंडल फेरबदल की सारी जिज्ञासाओं का अंत !, पायलट कैंप की संभावित हिस्सेदारी को लेकर भी हुआ फैसला, पायलट के AICC में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने और पायलट....#Delhi @AICCMedia @ashokgehlot51 @SachinPilot @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/fiQ42p7zJj
यदि एक व्यक्ति-एक पद सिद्धांत लागू हुआ, तो मंत्रिमंडल में तीन और पद रिक्त हो जाएंगे. इस प्रकार कुल मिलाकर 12 रिक्त पदों पर जब नियुक्तियां होंगी, तो स्वाभाविक रूप से यह एक प्रकार से बड़ा फेरबदल होगा. अब इस स्टेज पर फेरबदल में किसकी चलेगी और कितनी ?
इस यक्ष प्रश्न का जानकार लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि गहलोत साहब वही करेंगे जो आलाकमान कहेगा और आलाकमान वहीं करेगा जो गहलोत साहब कहेंगे. इस फेरबदल के बाद गहलोत पहले से भी ज्यादा पॉवरफुल और मजबूत हो जाएंगे. अब राजनीतिक प्रेक्षक इस रहस्यपूर्ण आकलन का बैकग्राउण्ड ढूंढ रहे.
... दिल्ली से अदिति नागर की रिपोर्ट