जयपुर: राजस्थान सरकार ने मंगलवार को सूबे के प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया है. सरकारी आदेश के मुताबिक कुल 12 RAS और 2 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. RAS में 5 अधिकारी तहसीलदार सेवा से पदोन्नत हुए हैं जबकि 1 APO RAS को पोस्टिंग मिली है. इसके साथ ही 7 SDO व 4 सहायक कलेक्टर बदले हैं. यहां देखे पूरी लिस्ट...
निकाय चुनाव पर भी संकट के बादल, सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
2 IAS अफसरों के तबादले:
IAS श्वेता चौहान- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट,ब्यावर(अजमेर)
IAS अवधेश मीणा- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, अजमेर
12 RAS अफसरों के तबादले:
मीनू वर्मा- उपखंड अधिकारी, बीकानेर(उत्तर)
महावीर सिंह जोधा- उपखंड अधिकारी,शिव(बाड़मेर)
भवानी सिंह- उपखंड अधिकारी,गड़रा रोड(बाड़मेर)
ओम प्रकाश- उपखंड अधिकारी,भीनमाल(जालौर)
दिनेश कुमार मीणा- आयुक्त, नगर परिषद, बारां
अंशुल आमेरिया- उपखंड अधिकारी, बदनोर(भीलवाड़ा)
शकुंतला- उपखंड अधिकारी, मलसीसर(झुंझुनूं)
राजेंद्र सिंह शेखावत- 2- सहायक कलेक्टर(मुख्यालय) चौमूं, जयपुर
मुकुट सिंह- उपखंड अधिकारी, किशनगढ़बास, अलवर
सुरेंद्र प्रकाश शर्मा- सहायक कलेक्टर(मुख्यालय), कोटा
राजेंद्र प्रसाद- सहायक कलेक्टर, दीगोद(कोटा)
वेद प्रकाश सहायक- कलेक्टर, श्रीगंगानगर