राजस्थान को नए साल पर मिलेगा मेहमानवाजी का मौका, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 जनवरी को आएंगी जयपुर; यह है प्रस्तावित कार्यक्रम

जयपुर: अपने आतिथ्य के लिए मशहूर राजस्थान नए साल की शुरुआत में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेहमाननवाजी में जुटेगा. राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी की इस पहली राजस्थान यात्रा को लेकर जहां खासा उत्साह है तो वहीं इसके लिए सीएस उषा शर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सहित अन्य जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 जनवरी को जयपुर आएंगी. यहां संविधान पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर उनका माउंट आबू और पाली में कार्यक्रम है. 

यह है प्रस्तावित कार्यक्रम:- 
- 3 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह सेना के प्लान से जयपुर आएंगी.
- एयरपोर्ट से जाएंगी राजभवन 
- सुबह संविधान पार्क के कार्यक्रम में होंगी शामिल
- फिर राजभवन की अतिथि के रूप में लेंगी लंच
- इसके बाद सेना के हैलीकॉप्टर से होंगी उदयपुर रवाना.
- वहां से शाम को पहुंचेंगी माउंट आबू.
- ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर अतिथि होगी शामिल.
- वहीं डिनर और रात्रि विश्राम का कार्यक्रम.
- 4 जनवरी को सुबह एयरस्ट्रिप से पाली के रोहट में पहुंचेंगी.
- राष्ट्रीय जबूरी का करेंगी उद्घाटन.
- कार्यक्रम स्थल के पास बनाए हेलीपेड से होंगी जोधपुर के लिए रवाना.
- जहां से एयर स्ट्रिप्स शाम करीब 4:00 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से होंगी दिल्ली रवाना.

CS ने ये दिए निर्देश:- 
- संबंधित एजेंसियों और अधिकारियों को प्रोटोकॉल की पूरी पालना के निर्देश.
- आरटीपीसीआर टेस्ट, मास्क सैनिटाइजर सहित तमाम प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश.
- कार्यक्रम स्थल और जहां से राष्ट्रपति जाएंगी वहां किसी भी तरह की भेजना होने के निर्देश.
- सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखने के निर्देश.
- तमाम प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश.
- संबंधित जिला कलेक्टर्स को राष्ट्रपति सचिवालय से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश.

इस बारे में सीएस उषा शर्मा ने बैठक लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर सारे इंतजाम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.