देहरादून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के लिए कांग्रेस को माफ नहीं किया जा सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के लिए कांग्रेस को माफ नहीं किया जा सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के लिए कांग्रेस को माफ नहीं किया जा सकता

देहरादून: फिरोजपुर जाने के दौरान रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी को गंभीर चूक के लिए माफ नहीं किया जा सकता है. सिंह ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है. क्या हम ऐसी सुरक्षा चूक की कल्पना कर सकते हैं जैसी कल (बुधवार को) प्रधानमंत्री के काफिले के साथ हुई? सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका पद एक ऐसी संस्था होती है जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए. उत्तरकाशी में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “यदि हम प्रधानमंत्री की जैसे संस्थाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं, तो देश के लोकतांत्रिक संस्थानों के विघटन को रोकना कठिन होगा. सिंह ने कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री रह चुका हूं. हमने इस तरह की घटिया राजनीति को कभी स्वीकार नहीं किया.” उन्होंने लोगों से पूछा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो हुआ उसके लिए क्या कांग्रेस को माफ किया जा सकता है?

उन्होंने उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के प्रचार समिति के प्रमुख हरीश रावत पर हमला किया जिन्होंने कहा था कि मोदी राज्य में ‘‘मार्केटिंग’’ के लिए आते रहते हैं. रक्षा मंत्री ने रावत का नाम लिये बिना आरोप लगाया कि वह यह कहकर केदारनाथ पुनर्निर्माण का श्रेय लेने की कोशिश रह रहे हैं कि मोदी ने जिस गुफा में ध्यान किया था, वह उनके मुख्यमंत्री रहते बनी थी. सिंह ने पूछा, “यदि यह सच है, तो आप उस गुफा में ध्यान करने का साहस क्यों नहीं जुटा पाए?" सिंह ने रावत का नाम नहीं लिया बल्कि कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं जो फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने हमारे किसी भी प्रधानमंत्री के विरूद्ध कभी भी निराधार आरोप नहीं लगाए, चाहे वह जवाहरलाल नेहरू हों, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह या देवेगौड़ा हों क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय एक लोकतांत्रिक संस्था है जिसका सबको सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस के इस आरोप पर कि भाजपा ने उत्तराखंड में दो मुख्यमंत्रियों को बदल दिया है, सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि अगर हम किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करके चुनाव लड़े होते, तो हम उसे नहीं बदलते. पार्टी ने चुनाव लड़ा और जिसे भी उसने मुख्यमंत्री के पद के उपयुक्त समझा उसे मुख्यमंत्री बनाया. यह पार्टी का आंतरिक मामला है.”

सिंह ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी को कई बातों का ध्यान रखना होता है. संगठन के लिए किसकी सेवाओं की जरूरत है और किसकी संसद के लिए हम चाहें तो 10 बार मुख्यमंत्री को बदल सकते हैं. इससे आप क्यों परेशान हैं? सिंह ने कहा कि भाजपा और अन्य दलों में यह फर्क है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के विपरीत भाजपा ने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. इस दलील के समर्थन में उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई गुना बढ़ी है. सिंह ने कहा कि आज जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो पूरी दुनिया उसे ध्यान से सुनती है. योग विश्व को उत्तराखंड की देन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों ने इसे संयुक्त राष्ट्र जैसी वैश्विक संस्थाओं की मान्यता दिलाने में मदद की और आज दुनिया के 100 से अधिक देश योग कर रहे हैं. सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को "धाकड़ बल्लेबाज" बताया. हाल में यहां एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हाथ में चोट लगने के बावजूद धामी ने बल्लेबाजी करना जारी रखा था. उन्होंने कहा कि वह वोट नहीं मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि उत्तराखंड के लोग अगर राज्य में पिछले पांच साल के भाजपा शासन और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के साढ़े सात साल में किए गए कार्यों को परखेंगे, तो वे निश्चित तौर पर भाजपा को ही वोट देंगे. सोर्स- भाषा
 

और पढ़ें