मुंबई: बॉलीवुड चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले कुछ समय से लव रंजन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं. इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) नजर आने वाली हैं. ये पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर नजर आएगी.
फिल्म की शूटिंग स्पेन में की जा रही है. कुछ दिनों पहले ही सेट से एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें रणबीर और श्रद्धा फिल्म के किसी गाने की शूटिंग के लिए रिहर्सल करते दिख रहे थे. और अब फिर एक फोटो सामने आयी है, जिसकी फैंस तारीफ कर रहें हैं.
इस लीक हुई फोटो में रणबीर और श्रद्धा दोनों नजर आ रहें हैं. रणबीर ने श्रद्धा को अपनी गोदी में उठाया हुआ है. इस फोटो में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री देखते बन रही हैहै और फैंस से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिल रहीं है. सव रंजन की यह फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल थिएटरों में रिलीज़ रिलीज़ होगी.