मुंबई। रणवीर सिंह शादी और रिसेप्शन से फ्री होने के बाद काम पर लौट गए हैं। काम पर लौटे रणवीर ने सबसे पहले अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर रिलीज किया है। अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' की जबरदस्त कामयाबी के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक नया सिंघम उतार दिया है। 'सिंबा' में रणवीर सिंह का किरदार काफी दमदार रहने वाला है।
गौरतलब है कि ट्रेलर काफी मसालेदार है और बताया जा रहा है कि यह फिल्म सिंघम के आगे की कहानी है। ट्रेलर में अजय देवगन भी नजर आते हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान है। 'सिंबा' सारा के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद दूसरी फिल्म होगी। हालांकि सारा की पहली फिल्म केदारनाथ 7 दिसम्बर को रिलीज होगी। करण जौहर के प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। सिंबा भालेराव नाम के एक पुलिसवाले की कहानी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी भी है । ये तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है।
बता दें कि टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। 2018 की शुरुआत में रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी। पद्मावत के बाद इस साल रिलीज हो रही सिंबा रणवीर की दूसरी फिल्म है।