संतकबीरनगर: जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और मार-पीट से पीड़ित 22 वर्षीय युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की अपने घर के सामने गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली जिसे उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने मृत्युपूर्व दिए गए बयान में कहा है कि प्रमोद चौधरी नामक एक शख्स ने नौ अप्रैल को उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बुरी तरह पीटा. डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. सोर्स- भाषा