राजसमन्द: राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एक होटल से 24 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते पकड़ा है. यह कार्रवाई राजसमन्द एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर हुई है.
राजसमन्द एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2022
खमनोर में पुलिस ने रेव पार्टी का किया भंडाफोड़, एक होटल से 24 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते पकड़ा, गुजरात का CID इंस्पेक्टर दीपक भाई को भी पुलिस ने पकड़ा...#Rajsamand @RajsamandPolice pic.twitter.com/ZCwCTbMCV3
जानकारी के मुताबिक पुलिस को राजसमंद के खमनोर में रेव पार्टी की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एक होटल से 24 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते पकड़ा है.
गुजरात का CID इंस्पेक्टर दीपक भाई को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने सभी लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.दो थानों की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.