राजसमन्द VIDEO: राजसमंद के खमनोर में रेव पार्टी का भंडाफोड़, एक होटल से 24 युवक-युवतियों को पकड़ा

VIDEO: राजसमंद के खमनोर में रेव पार्टी का भंडाफोड़, एक होटल से 24 युवक-युवतियों को पकड़ा

राजसमन्द: राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर में पुलिस ने रेव पार्टी का  भंडाफोड़ किया है. एक होटल से 24 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते पकड़ा है.  यह कार्रवाई राजसमन्द एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर हुई है. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को राजसमंद के खमनोर में रेव पार्टी की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एक होटल से 24 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते पकड़ा है. 

 

गुजरात का CID इंस्पेक्टर दीपक भाई को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने सभी लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.दो थानों की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

और पढ़ें