जयपुर: बिजली संकट के बीच राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ पावर डिमाण्ड-सप्लाई की गई है. राजस्थान डिस्कॉम ने कल की 3,082 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की है. ये डिस्कॉम के इतिहास में अब तक की एक दिन में ये सबसे अधिक बिजली सप्लाई की गई.
WELLDONE टीम एनर्जी !
— First India News (@1stIndiaNews) August 19, 2021
बिजली संकट के बीच प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ पावर डिमाण्ड-सप्लाई, राजस्थान डिस्कॉम ने कल की 3,082 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति, डिस्कॉम के इतिहास में अब तक की एक दिन में ये सबसे अधिक बिजली सप्लाई...#RajasthanDiscom @RajCMO @ml_vikas pic.twitter.com/uwgmT3tmH6
इस दौरान अधिकांश जगहों पर बिजली कटौती पर भी 'ब्रेक' लगाया. इससे पहले 8 जुलाई 2021 को सर्वाधिक 3,028 लाख यूनिट आपूर्ति रही थी, हालांकि, प्रदेशभर में बढ़ती बिजली डिमांड के चलते पावर 'क्राइसिस' बना हुआ है, लेकिन इस संकट के मैनेजमेंट के लिए एक्सचेंज से लगातार पावर परचेज हो रही है.
प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार के निर्देशन में पावर परचेज हो रहा है, जबकि RUVNL एमडी रोहित गुप्ता ने लोड मैनेजमेंट का जिम्मा संभाल रखा.