जयपुर: राजस्थान में रीट पेपर लीक (REET Paper Leak) मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पेपर लीक मामले में BJP सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के घर पर धरना दे रहे हैं. वह बंगला जो वर्षों तक रहा किरोड़ी लाल मीणा के पास रहा अब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का सरकारी घर है.
सरकारी घर का रात से अब तक का दृश्य बदला-बदला सा नजर आ रहा है. माना जाता था कि इस घर के दरवाजे हमेशा खुले रहते थे. लेकिन कल रात से आज सुबह तक दरवाजे बंद हैं. बंगले पर दर्जनों की संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी है. पुलिस बिना अनुमति के फिलहाल किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है.
समझाइश के प्रयास लगातार जारी:
अंदर से जब क्लीयरेंस मिलती है तब जाकर प्रवेश मिलता है. क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा का धरना मंत्री के घर के अंदर है. धरने को जबरन भी नहीं उठाया जा सकता है. क्योंकि जिस पीड़िता के लिए मीणा गुहार कर रहे हैं वह मंत्री गुढ़ा के उदयपुरवाटी क्षेत्र की है. अब ऐसे में समझाइश के प्रयास लगातार जारी है. मंत्री जी भी देर रात घर से रवाना हो गए थे. ऐसे में अब संभावना बन रही है कि जल्द ही गतिरोध टूट जाएगा.
जब तक न्याय नहीं मिल जाता, मैं मंत्री गुड़ा के घर धरने पर ही बैठा रहूंगा:
सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि सरकार झुंझुनू की बेटी मनीषा को न्याय नहीं दे रही है. जबकि रीट घोटाले ने मनीषा का सब कुछ छीन लिया. ऐसे में जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिल जाता, मैं मंत्री गुड़ा के घर धरने पर ही बैठा रहूंगा. सांसद मीणा ने कहा कि रीट मामले में मुख्य सचिव से झुंझुनू की बेटी को न्याय देने की मांग की थी. लेकिन मुख्य सचिव हमें केवल गुमराह करती रही. ऐसे में जब तक पीड़ित महिला को दस लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी और दुर्घटना के केस की उच्च स्तरीय जांच की मांग पूरी नहीं हो जाती. हम पीड़िता के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी के विधायक के घर धरने पर बैठे रहेंगे.