लोहावट(जोधपुर): लोहावट के भीमसागर गांव में मानवीय रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां पर घर में अकेली नाबालिग लड़की के साथ उसी के सगे कलयुगी मामा व चाचा ने सामूहिक बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को पीड़िता नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे.
ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में शिरकत के लिए पहुंचा 211 पाक जायरीन जत्था
नाबालिग के हाथ व मुंह बांध कर सामूहिक दुष्कर्म किया:
घर में अकेली नाबालिग को देख आरोपी बिरामराम व सोहनराम जो की रिश्ते में लड़की के सगे मामा व चाचा लगते है. घर में घुसे तथा नाबालिग के हाथ व मुंह बांध कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा परिवार के किसी भी सदस्यों को बताने पर उसके पिता व छोटे भाई जिन्दा जला देने की धमकी भी दी.
बाड़मेर कस्टडी मौत पर सदन में हंगामा, भाजपा ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
पीड़िता ने परिजनों के लौटने पर बताई आपबीती:
परिवार के सदस्यों के घर लौटने पर पीड़ित नाबालिग में अपने साथ हुई इस घिनौनी वारदात की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने लोहावट पुलिस थाने में दोनों आरोपियों बिरामराम व सोहनराम के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामल दर्ज करवाया. पीड़ता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है.