जयपुर: राजधानी जयपुर के पॉश इलाके वैशालीनगर में दिन दहाड़े हत्या का मामला सामने आया हैं, जहां कार में सवार कुछ बदमाशों ने रिटायर अधिकारी आर के चावला को गोली मार दी जिसके चलते उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह:
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है, गुरुग्राम के रहने वाले आरके चावला एनएचआई (NHAI) से रिटायर अधिकारी थे. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. जिसके चलते कार सवार 2 युवकों ने अधिकारी पर फायरिंग कर दी.हालांकि मामले की जांच की जा रही है
#Jaipur: NHAI से रिटायर अधिकारी की सरेराह गोलीमार कर हत्या@jaipur_police @NHAI_Official @ml_vikas @TonkZiya
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2021
#RajasthanWithFirstIndia #murder pic.twitter.com/UkXaf6kRr0
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी को SMS अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन गोली लगने से गंभीर घायल चावला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, उनके बाद SMS के ट्रोमा सेंटर में बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. घटना के बाद से पुलिस इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है.