रितेश देशमुख और जेनेलिया की कंपनी की होगी जांच, 120 करोड़ का मिला है लोन

रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh)  और जेनेलिया (Genelia) बॉलीवुड के एक ऐसे कपल हैं जो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक यह कपल अब मुसीबत में फंसता दिखाई दे रहा है. इन दोनों ने अपनी कंपनी के लिए जो लोन लिया है उसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.

कंपनी को दिए गए इस लोन में इस बात की जांच की जानी है कि सहकारी बैंकों की ओर से कोई अनियमितता तो नहीं की गई है. बीते महीने ही बीजेपी के नेताओं ने कंपनी को लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे. बीजेपी नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं उसके मुताबिक कंपनी को पहले 4 करोड़ का लोन मिला, उसके बाद 61 करोड़ का लोन अप्रूव हुआ और इसके बाद 55 करोड का लोन दिया गया. इस मामले में सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का कनेक्शन पॉलिटिकल परिवार से वह महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं. उनके बड़े और छोटे भाई भी राजनीति में हैं। वहीं रितेश बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उनकी फिल्म वेड जल्द आने वाली है।