सादुलपुर(चूरू)। सादुलपुर में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। तहसील में 5 लाख की चोरी की वारदात का मामला पूरी तरह सुलझा ही नहीं था कि उससे पहले सादुलपुर के सैनिक कॉलोनी में चार बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
यह लूट मिनी सचिवालय से महज 100 मीटर ही दूर है। पीड़ित महिला का कहना है कि पति जयपुर प्रधानमंत्री की रैली में गया हुआ था तभी पीछे से दिन में चार लोग पानी पीने के बहाने से घर में घुसे व महिला का मुंह बंद कर उसी की चुनरी से हाथ पैर बांध दिए। वह चाकू की नोक पर घर से जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वह नाकाबंदी करवाई। समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा। गौरतलब है कि कल शहर के बीचों बीच चार लाख की चोरी हुई थी और लगातार दूसरे दिन लूट की वारदात से लोगो में रोष व्याप्त है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे है।