श्रीविजयनगर(श्रीगंगानागर)। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की सहायक निर्देशक प्रीति जालपिया द्वारा अन्नपूर्णा दूध योजना की जानकारी के तहत विजयनगर के सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरिक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा को बढावा देने व अन्नपूर्णा दूध योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई, इनके साथ-साथ सरकारी विधालय मे मिलने वाली अनेक प्रकार की सुविधाओ के बारे में भी अवगत करवाया गया। सहायक निदेशक ने राजिकय बालिका माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार का भी निरक्षण किया।
गौरतलब है कि विद्यालय में पोषाहार व अन्य मामलों में जांच किए जाने से विद्यालय प्रशासन में हलचल तेज हो गई। हालांकि कुल मिला-जुलाकर जांच में पोषाहार को सही ही पाया गया। निर्देशक प्रीति जालपिया द्वारा अन्नपूर्णा दूध योजना व पोषाहार को नियमित व सही तरीके से सुचारू करने की बात कही गई।