लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट ने उनकों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हंसी का पात्र बना दिया. उनके ट्वीट से देशभर से लोग उनका मजाक बना रहे है. दरअसल यादव ने शुक्रवार को किए गए अपने एक ट्वीट में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से PPF (लोक भविष्य निधि) और छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के फैसले को हमेशा के लिए वापस लेने की मांग की है. वहीं BJP नेताओं ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें पूरी जानकारी रखने की नसीहत दी है.
फैसले हमेशा के लिए वापस ले सरकार:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया है कि BJP सरकार ने PPF, बुजुर्गों, कन्याओं व आम जनता की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर और घटाने का षड्यंत्र रचकर देशभर के बुजुर्गों, महिलाओं व आम लोगों में ये डर बैठा दिया है कि उनकी जमा राशि पर ब्याज शून्य तक हो सकता है. फिर जीवन यापन कैसे होगा. यादव ने मांग की है की PPF सरकार हमेशा के लिए ये फैसला वापस ले.
भाजपा सरकार ने PPF, बुजुर्गों, कन्याओं व आम जनता की छोटी बचत पर ब्याज दर और घटाने का षड्यंत्र रचकर, देशभर के बुज़ुर्गों, महिलाओं व आम लोगों में ये डर बैठा दिया है कि उनकी जमा राशि पर ब्याज शून्य तक हो सकता है फिर जीवन यापन कैसे होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 2, 2021
भाजपा सरकार हमेशा के लिए ये फ़ैसला वापस ले।
BJP नेताओं ने किया पलटवार:
अखिलेश यादव के इस ट्वीट के घंटे भर के भीतर ही भाजपा नेताओं ने पलटवार शुरू कर दिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और प्रदेश के मंत्री एवं प्रवक्ता डॉक्टर चंद्रमोहन ने अलग-अलग ट्वीट में यादव पर निशाना साधते हुए तीखा तंज किया. डॉक्टर चंद्रमोहन ने अपने ट्वीट में कहा है कि इसी से पता चलता है कि आप ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं. थोड़ा बहुत भारत में भी पढ़ लिख लिया करिए. अरे भाई यह कल ही साफ हो गया था कि ब्याज दर जैसे थी वैसे ही रहेगी. फिर भी पप्पू के भाई क्यों बन रहे हो.
इसी से पता चलता है कि आप ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हो। थोड़ा बहुत भारत में भी पढ़ लिख लिया करिए।
— Dr. Chandra Mohan (@cmbjpup) April 2, 2021
अरे भाई, यह कल ही साफ हो गया था कि ब्याज दर जैसे थी वैसे ही रहेगी, फिर भी पप्पू के भाई क्यों बन रहे हो! @BJP4India @juhiesingh @shalabhmani @MrityunjayUP https://t.co/o8sGtQ55ZP
लगता है दो लड़कों के साथ वाला असर अभी गया नहीं:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और MLC विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को अखिलेश के ट्वीट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया है कि जनता, समाज की ओर से विमुख होने के बजाए जानकारी रखें. अपनी पार्टी के IT के कार्यकर्ताओं का ही अनुसरण कर लेते. लगता है दो लड़कों के साथ वाला असर अभी गया नहीं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने 2017 का विधानसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा था तब दो लड़कों (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) का नारा चर्चा में था.
जनता,समाज की ओर से विमुख होने के बजाए जानकारी रखें , अपनी पार्टी के IT के कार्यकर्ताओं का ही अनुसरण कर लेते , लगता है दो लड़कों के साथ वाला असर अभी गया नही https://t.co/SGXm858Flh
— Vijay Bahadur Pathak (@vijaypathakbjp) April 2, 2021
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला किया था. लेकिन गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर इस फैसले को वापस लेने की जानकारी दी थी.
बुधवार को यह खबर आई थी कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटा दी गई है लेकिन अब यह फैसला वापस ले लिया गया है.
Interest rates of small savings schemes of GoI shall continue to be at the rates which existed in the last quarter of 2020-2021, ie, rates that prevailed as of March 2021.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 1, 2021
Orders issued by oversight shall be withdrawn. @FinMinIndia @PIB_India