सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर जलेबी चौक मैदान में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया । सचिन पायलट के हेलीकॉप्टर से मलारना डूंगर पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया गया। हेलीपैड पर सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
मंच पर पहुंचे सचिन पायलट का कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने 101 किलो फूलों की मालाओं से स्वागत किया । सचिन पायलट ने अपने 15 मिनट के भाषण में भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए । पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और बेरोजगार परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। बेरोजगारी को लेकर अलवर में 4 नौजवानों ने आत्महत्या की । उन्होंने कहा कि 11 तारीख को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी उसके बाद किसानों का कर्जा माफ करेंगे, मां और बहन बेटियों को सुरक्षा दी जाएगी।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में नौजवानों और किसानों के साथ अत्याचार हुआ है । महिलाओं के साथ बलात्कार हुए साथ ही गायों की सुध लेने वाला कोई नहीं है । हिंगोनिया गौशाला में सैकड़ों गाय भूख प्यास से मारी गई। सचिन पायलट ने अपने भाषण में कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की हवा चल रही है कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार को भारी मतों से विजय बनाने के लोगों से अपील की। सचिन पायलट के साथ देवेंद्र यादव सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे। जनसभा में करीब 5000 से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी । सभा की समाप्ति के बाद सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से टोंक के लिए रवाना हो गए।