मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के अलावा सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्विटर पर सलमान ने पोस्ट शेयर की है जिसकी वजह से एक बार फिर चर्चा का दौर चल पड़ा है. इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.
Woh tha kisi ka bhai, yeh hai kisi ki jaan … #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/d6x5czN7Su
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 5, 2022
सलमान खान (Salman Khan) ने जो तस्वीर शेयर की है वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. फैंस को उनका लुक बहुत पसंद आया है और तस्वीर पर जमकर कमेंट आ रहे हैं.
फैंस जहां तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं तो ट्रोलर्स ने इसका मजाक बनाना भी शुरू कर दिया है. ब्लैक एंड वाइट सूट पहने हुए और काला चश्मा लगाए सलमान (Salman) की पोस्ट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है.
किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो पहले उसका नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था. लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगडे, शहनाज गिल, राघव जुयाल और अब्दु रोजिक नजर आने वाले हैं.