सांचोर (जालौर)। जिले के सांचोर में सांचोर लिफ्ट कैनाल में पेयजल के लिए पानी को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। लिफ्ट कैनाल में पेयजल के लिए पानी देने को लेकर बिजली के बिल का बजट विभाग के पास नहीं है ऐसे में विभाग पीएचडी विभाग की ओर से डिमांड का इंतजार कर रहा है।
पीएचडी विभाग मीठे पानी की सप्लाई को लेकर जब नर्मदा विभाग से डिमांड करेगा तब जाकर नर्मदा विभाग सांचौर लिफ्ट कैनाल में पानी छोड़ेंगा। जिसमें मोटरों का आने वाला बिजली का बिल भी पीएचडी विभाग को भरना होगा। ऐसे में अभी तक पीएचडी विभाग की ओर से डिमांड नहीं भेजा गया, वहीं बिजली का बिल भरेंगे यह भी अभी साफ नहीं किया गया। दर्जनों गांवों एवं सांचौर शहर में पेयजल सप्लाई से जुड़ा मामला होने के चलते विभाग इसमें अब क्या कार्रवाई करेगा यह देखाना होगा ?