Mumbai Alia और Ranbir की बेटी से मिलने पहुंचे संजय दत्त, कभी दी थी 'शादी करो, बच्चे पैदा करो' की सलाह

Alia और Ranbir की बेटी से मिलने पहुंचे संजय दत्त, कभी दी थी 'शादी करो, बच्चे पैदा करो' की सलाह

Alia और Ranbir की बेटी से मिलने पहुंचे संजय दत्त, कभी दी थी 'शादी करो, बच्चे पैदा करो' की सलाह

मुंबई: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) 6 नवंबर को एक बेबी गर्ल के माता पिता बने. इस गुड न्यूज़ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था और जैसे ही खबर सामने आयी कि आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है, वैसे ही कपूर और भट्ट परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी.

फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स आलिया-रणबीर और उनके न्यू बॉर्न बेबी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देने लगे. आलिया (Alia Bhatt) रणबीर (Ranbir Kapoor) की बेटी को आए तीन दिन हुए हैं, लेकिन अभी भी बधाई देने का सिलसिला थमा नहीं है.

जहाँ कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर को बधाइयाँ दे रहें हैं, वहीं कुछ हॉस्पिटल जाकर आलिया और उनकी नन्ही प्रिंसेस से मिल रहें हैं. अब बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त(Sanjay Dutt) भी आलिया और उनकी बेटी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे, आज उन्हें हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया.

रिपोर्ट्स की माने तो संजय दत्त काफी देर तक अस्पताल में रहे. संजय दत्त से पहले आमिर खान और अयान मुखर्जी भी कपल और उनकी लाडली से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. बता दें कि आलिया और रणबीर संजय दत्त के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. रणबीर ने साल 2018 में संजय दत्त की बायोपिक संजू पर काम किया था, वहीं आलिया भी संजय के साथ फिल्म "सड़क 2" में काम कर चुकीं हैं.

और पढ़ें