मुंबई : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्म इम्मोर्टल अश्वत्थामा के चलते सुर्खियों में बने हुए है. पहले फिल्म के बंद होने की खबरें समझे आई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म वापस फ्लोर पर आने को तैयार है. लेकिन एक बड़ा बदलाव भी इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा (Sara) को बदले जाने की बात की जा रही है.
फिल्म अश्वत्थामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अगले साल तक इसके रिलीज होने की बात कही जा रही है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जगह ऐसी एक्ट्रेस को फिल्म के लेना है जो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से बड़ी नजर आए.
पहले फिल्म में यंग कैरेक्टर को दिखाना था इसलिए सारा (Sara) को लिया गया था लेकिन अब स्क्रिप्ट में बदलाव हो गया है. बताया जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को सारा की जगह फिल्म में देखा जाएगा. हालांकि अभी मेकर्स ने कोई कन्फर्मेशन नहीं किया है. फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसे बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है.