जयपुर: जिले के खंडार (Khandar) में इन दिनों एक भालू (Bear) ने स्थानीय लोगों की नींद हराम कर रखी है. भालू का आतंक (Bear Terror) इतना है कि लोग रात को अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए खुद पहरा देने लगे हैं. भालू खंडार के सीता राम मंदिर (Sita Ram Temple) के इर्द गिर्द काफी दिनों से घूम रहा है. कभी मंदिर के अंदर चला जाता है, कभी पुजारी के घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करता है तो कभी पास में ही चल रहे निर्माण कार्य के बेस कैंप में पहुंच जाता है.
सीताराम मंदिर में हमेशा श्रद्धालुओं (Devotees) का आना जाना लगा रहता है. श्रद्धालुओं में बुजुर्ग भी आते हैं तो कुछ बच्चे भी... ऐसे में भालू के भय से लोगों में आक्रोश भी है और डर भी. भालू भोजन और पानी की तलाश में लगातार सीता राम मंदिर के आसपास घूमता दिखाई देता है. बीती रात तो मंदिर में कीर्तन चल रहा था ऐसे में अचानक भालू आ धमका.
भालू के आसपास मंडराने से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल:
गनीमत रही थी जहां कीर्तन चल रहा था वहां चैनल गेट लगा हुआ था अन्यथा भालू नुकसान भी पहुंचा सकता था. भालू के आसपास मंडराने से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है. वन विभाग (Forest Department) को मामले की सूचना दी है लेकिन अभी तक भालू को यहां से पकड़ कर दूर जंगल में नहीं भेजा जा सका है.