बौंली(सवाई माधोपुर): बाटोदा थाना क्षेत्र के फुलवाड़ा गांव में दो बच्चों को अमरूदों के बगीचे में घुसना उस वक्त भारी पड़ गया जब बगीचे की तारबंदी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार हेमराज मीना का पुत्र व भान्जा घर से बैर खाने की बात कहकर निकले थे. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अमरूदों के एक बगीचे में घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तारबंदी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी.
मृतक विष्णु व अंशु कक्षा चार के छात्र थे. सूचना के बाद एसएचओ विवेक हरसाना मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और बरनाला अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए. पुलिस के मुताबिक अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी.