रामगढ़ (जैसलमेर)। ग्राम पंचायत नेतसी में स्थित दबलापार का राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन लम्बे समय से जर्जर अवस्था में है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के कक्षा कक्षों में दरारें पड़ चुकी है, वहीं बरामदे की पट्टियां टूटी है जो कभी भी गिर सकती है। बरामदे में दो स्थानों पर पिल्लर लगा कर बरामदे को गिरने से रोकने का प्रयास किया गया है और अब एक अन्य स्थान पर पट्टियां टूटने से वहां भी पिल्लर बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि, "विद्यालय भवन और चार दीवारी की मरम्मत के लिए कई बार ग्राम पंचायत के साथ जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन हालात अब भी जस के तस है। एक शिक्षक के भरोसे चल रहे इस विद्यालय में अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक समुदाय के 70 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जो खतरे के साये में शिक्षण कार्य करने को मजबूर है। चार दीवारी क्षतिग्रस्त होने के कारण पशु विद्यालय परिसर में घुस आते है, जिससे यहां पौधारोपण भी नहीं हो पा रहा है।" ग्रामीणों का कहना है कि, "बदहाली के शिकार इस विद्यालय की न तो जनप्रतिनिधि सुध ले रहे है और न ही ग्राम पंचायत। ग्रामीणों ने दबलापार के विद्यालय भवन व चार दिवारी की मरम्मत करने की मांग की है।"