जयपुर। बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लग गया है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टास्क फोर्स का गठन कर मौसमी बीमारियों पर अंकुश लगाने का प्रयास शुरू हो गया है।
जिला कलेक्टर द्वारा नगर निगम और सीएमएचओ की टीम का गठन कर लिया गया है, जो टीम शहर में उन स्थानों को चिन्हित कर चुकी है, जहां गंदगी रहती है। साथ ही दूषित जल भराव होता है।
इन सभी स्थानों को अब नगर निगम और सीएमएचओ द्वारा संयुक्त रुप से दुरुस्त कराया जाएगा। बता दें कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसीएम और एसडीओ को नियुक्त किया गया है।