जयपुर: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इसमें 74 लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां मिली है. सलीम नागौरी को राज्य वक्फ विकास परिषद का सदस्य बनाया. अब्दुल रज्जाक जिंदरान को राज्य वक्फ विकास परिषद का सदस्य बनाया. इरफान खान को राज्य वक्फ विकास परिषद का सदस्य बनाया. हसन महमूद कासमी को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया.
सलीम सोढा को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया. सईद सउदी को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया.मोहम्मद अतीक को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया. लाल मोहम्मद को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया. मोहम्मद असरार कुरैशी को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया. हाजी रहमतुल्ला कासमी को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया. विधायक सुरेश मोदी को व्यापार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया. अर्चना शर्मा को समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया. विधायक जीआर खटाणा-अध्यक्ष भवन एवं अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति (श्रम विभाग) बनाए गए.
मीनाक्षी चंद्रावत को राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाया गया. सुचित्रा आर्य को राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाया गया. दर्शन सिंह गुर्जर को राजस्थान पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग में उपाध्यक्ष बनाया गया. अवधेश दिवाकर बैरवा को राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग में उपाध्यक्ष बनाया गया. अंजना मेघवाल, सुमन यादव, सुमित्रा जैन को राज्य महिला आयोग में सदस्य बनाया गया.
प्रताप यादव को राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग में सदस्य बनाया. शब्बीर हुसैन खान, सलीम नागौरी, अब्दुल रज्जाक जिंदरान, इरफान चौधरी को राज.वक्फ विकास परिषद में सदस्य बनाया गया. हसन महमूद कासमी, सलीम सोढ़ा, सईद सउदी, मोहम्मद अतीक,लाल मोहम्मद, मोहम्मद असरार कुरैशी, हाजी रहमतुल्ला कासमी को राज.मदरसा बोर्ड सदस्य बनाया गया.राजेश चौधरी,डॉ.निजाम मोहम्मद को बीसूका की राज्य स्तरीय समिति सदस्य बनाया गया.