Uttar Pradesh: बिहार ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 56 पेटी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

बलिया: बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने एक छोटे ट्रक से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 56 पेटी बरामद की और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपरढाला ग्राम के समीप वाहनों की तलाशी के दौरान एक छोटे ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की 56 पेटी बरामद की. पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया है. वह बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि बरामद की गयी शराब गाजीपुर जिले से बिहार ले जायी जा रही थी. गौरतलब है कि बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हाल ही में 30 लोगों की मौत हो गयी जो राज्य में अप्रैल 2016 से लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद की सबसे बड़ी त्रासदी है. हालांकि, अपुष्ट रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 50 से अधिक बताई गयी है. सोर्स- भाषा