जयपुर: किसी कॉलोनी में सीवर लाइन होते हुए भी उसके अभाव के कारण दुर्गम हालात देखने हो तो आप जयपुर में कालवाड़ रोड स्थित अंसल सुशांत सिटी द्वितीय योजना में जा सकते हैं. इस कॉलोनी में रहने वाले लोग नारकीय जीवन बिताने का मजबूर हैं.
राजधानी में कालवाड़ रोड स्थित ग्राम माचवा में निजी विकासकर्ता की अंसल सुशांत सिटी द्वितीय योजना स्थित है. कहने को तो इस कॉलोनी में सीवर की लाइनें डली हुई हैं. लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी की सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहता रहता है. कई बार तो सड़क पर पानी इस कदर भर जाता है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. आपको बताते हैं कि कॉलोनी में रहने वाले लोग किस तरह इस समस्या का सामना कर रहे हैं.
-इस कॉलोनी में सीवर लाइन के लीकेज की समस्या आम है
-इसके चलते सड़कों पर आए दिन गंदा पानी भरा रहता है
-गंदा पानी भरे रहने से डेंगु मलेरिया व अन्य बीमारियों की फैलने की आशंका बनी रहती है
-दुर्गंध भरे वातावारण में रहने की यहां के लोगों की मजबूरी है
-गंदगी भरे माहौल के कारण यहां रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी अब आने से कतराने लगे हैं
-कई बार सीवरेज का पानी इस कदर जाम होता है घरों में शौचालयों तक ओवर फ्लो हो जाते हैं
-कुछ लोगों ने सीवर के पानी के स्टोरेज के लिए घर के बाहर कुईयां भी खुदवा दल हैं
कालवाड़ रोड स्थित इस अंसल सुशांत सिटी द्वितीय कॉलोनी के निवासियों का आरोप है कि निजी विकासकर्ता ने यहां सीवर लाइन तो डाल दी. लेकिन यहां सीवर लाइन का कहीं भी आउट फॉल नहीं हें. यही कारण है कि जरा सा जाम होते हुए पानी सड़कों पर बहने लगता है.
- कॉलोनी के भूखंडधारियों का आरोप है कि निजी विकासकर्ता को पूरे पैसे देकर भूखंड खरीदा
-इसके बावजूद इस कॉलोनी में सीवरेज की भारी समस्या का समस्या करना पड़ता है
-सीवर का आउट फॉल नहीं होने के कारण लोगों को अपने स्तर पर ही इसका जुगाड़ करना पड़ा
-एक खाली पड़े भूखंड की तरफ सीवर का पानी छोड़ना पड़ रहा है
-उधर कॉलोनी के विकासकर्ता अंसल ग्रुप के प्रतिनिधि मांगीलाल चौधरी का कहना है
-"सीवर का पानी अभी लाइनों में ही घूमता है,हम जल्द इसके आउट फॉल की व्यवस्था करेंगे"
-"इसके लिए ठेकेदार को भी बुलाया है, मामले में स्थानीय लोगों से भी बात हुई है"
कॉलोनी के लोगों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए लिए स्थानीय विधायक और जेडीए अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया. इसके बावजूद इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.