नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. आरोपी आफताब पूनावाला हत्या के बाद डेटिंग एप पर एक्टिव था. गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद डेटिंग एप के जरिए उसने एक दूसरी लड़की को घर बुलाया था. वहीं हत्या के बाद श्रद्धा का शव बाथरूम में रखा था. आफताब ने खून से सने फर्श को धोने के लिए एसिड का इस्तेमाल किया था. उसने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स कबर्ड में भी रखे. खून से सने कपड़े MCD वैन में फेंके. उसने बॉडी काटने के तरीके गुगल पर सर्च किए थे.
श्रद्धा की हत्या पर उसके पिता ने खुलासा करते हुए कहा कि मुझे अंदेशा था, आफताब कुछ गलत करेगा. हमने श्रद्धा को समझाने का भी काफी प्रयास किया था. श्रद्धा ने कहा था कि आफताब मारता, पीटता है. श्रद्धा की मां की मौत के बाद दोनों घर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आफताब से मिलने के बाद श्रद्धा में बदलाव आ गया था. मैंने श्रद्धा के व्यवहार के बारे में डॉक्टर से भी बात की थी.
श्रद्धा के पिता ने गुनाहगार आफताब को फांस की सजा देने की मांग की:
श्रद्धा के पिता ने गुनाहगार आफताब को फांस की सजा देने की मांग की है. आरोपी आफताब दिल्ली के महरौली थाने में है. इसी के चलते वहां की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आरोपी आफताब की CCTV से निगरानी की जा रही है. वहीं श्रद्धा मर्डर केस में एक और नया मोड़ आया है. श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसकी जुलाई में श्रद्धा से बात हुई थी. वहीं पुलिस मई में श्रद्धा की हत्या होने का दावा कर रही है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले में उसके दोस्त से पूछताछ करेगी.
पुलिस ने जांच तेज करते आरोपी आफताब को महरौली के जंगल में भी लेकर गई:
वहीं पुलिस ने आज श्रद्धा हत्यकांड मामले में पुलिस ने जांच तेज करते आरोपी आफताब को महरौली के जंगल में भी लेकर गई है. क्राइम सीन पर आफताब को लेकर जांच की गई है. पुलिस को महरौली के जंगलों में सबूत की तलाश है. अभी भी श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े नहीं मिले है. वहीं पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हथियार की भी तलाश जारी है. वहीं श्रद्धा हत्याकांड में एक और बड़ा अपडेट सामने आने की जानकारी सामने आई है. आरोपी आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल महाराष्ट्र में फेंका था. अब पुलिस को श्रद्धा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन की तलाश है.
महिला के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले:
आपको बता दें कि दिल्ली के महरौली इलाके में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति ने अपनी सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया. आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के बाद यह नृशंसा घटना छह माह बाद सामने आयी. उनके अनुसार महिला के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले हैं तथा पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार तलाश रही है.
अपराध करने के छह महीने तक बचता रहा:
विश्वासघात और छल की इस दु:खद घटना में आरोपी आफताब, जो एक प्रशिक्षित बावर्ची (शेफ) है, अपराध करने के छह महीने तक बचता रहा. पूछताछ में उसने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद वह उसी घर में रह रहा था, जहां वे दोनों साथ रहते थे. उससे पूछताछ में हत्या का ब्योरा सामने आने के बाद शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार किया गया.आफताब अमीन पूनावाला ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने श्रद्धा वाकर की हत्या की और उसके शरीर को टुकड़ों में काटने का विचार उसे एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘डेक्सटर’ से आया.
बदबू को दबाने के लिए अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर का उपयोग किया:
उन्होंने बताया कि आरोपी ने शव के कटे हुए हिस्सों को रखने के लिए 300 लीटर वाला एक फ्रिज खरीदा तथा शव से आने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर का उपयोग किया. पुलिस ने कहा कि आधी रात को पॉली बैग में शरीर के अंगों को पैक करके बाहर निकलने वाले आरोपी आफताब ने सावधानीपूर्वक इस आधार पर योजना बनाई कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है और इसी के अनुरूप शरीर के हिस्सों को निपटाया.
पुलिस को अभी तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला:
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने जिन इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंकने की जानकारी दी, वहां से 13 टुकड़े बरामद किये गए हैं, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं. पुलिस को अभी तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है. हत्या के बाद के अगले कुछ हफ्तों तक, आफताब ने कथित तौर पर महिला के दोस्तों के साथ उसके सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके बातचीत की ताकि कोई संदेह पैदा न हो. श्रद्धा वाकर अपने परिवार से बात नहीं कर रही थी, क्योंकि उन्होंने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई थी.
कॉल सेंटर में काम करने के दौरान पूनावाला और श्रद्धा वाकर को एक दूसरे से प्यार हुआ:
पीड़िता के पिता ने मुंबई में सितंबर में शिकायत दर्ज कराई जब उसके दोस्तों में से एक ने उन्हें बताया कि वाकर के फोन पर पिछले दो महीने से संपर्क नहीं हो पा रहा है और पूनावाला ने दावा किया वे कुछ समय पहले अलग हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान पूनावाला और श्रद्धा वाकर को एक दूसरे से प्यार हुआ, लेकिन जब उनके परिवारों ने दोनों के अलग-अलग धर्म होने के कारण इस रिश्ते का विरोध किया तब यह युगल इस साल मई में दक्षिण दिल्ली के महरौली आ गया.