मुंबई: पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहें हैं. वहीं पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने Sidhu Moose Wala की मौत पर एक बड़ा बयान दिया.
29 मई को पंजाब के मनसा स्थित जवाहरके गांव के पास सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिंगर की इस तरह की हत्या से सभी की रूह कांप गई. वहीं करण ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा कि पंजाब में दिनदहाड़े ऐसी चीजें हो रहीं हैं, वो कोई अफगानिस्तान नहीं है.
करण ने कहा, "हां यार अच्छा नहीं हुआ. मुझे तो ज्यादा अजीब ये बात लगी कि ऐसे दिन दहाड़े चीजें हो रही हैं और वो भी पंजाब में. ये वो पंजाब है जो हमें याद है. पंजाब में यह चीजें जो दिन दहाड़े हो रही हैं. ऐसे गोलियां चल रही हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है ये. हिंदुस्तान में ऐसे बदूकें देने की इजाजत नहीं है. मुझे माफ करना लेकिन ये अफगानिस्तान नहीं है कि यहां कुछ भी उठाकर लेकर घूम रहे हैं." करण ने सिर्फ इसपर अपना बयान नहीं दिया बल्कि उन्होंने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट भी किया था.
{embed}