सीकर: जयपुर झुंझुनू बायपास पर अचानक कार डिवाइडर पार करती हुई दुसरी साइड में चल रही बाइक पर जा गिरी. हादसे में बाइक सवार योगेश सैनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल मनीष सैनी को जयपुर रेफर किया गया है.
मामला उद्योग नगर थाने का है. जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में उदयलाल की ढाणी निवासी योगेश सैनी की मौत हो गई. जबकि उसका साथी दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया है. दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.